जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल से गूंजा गुरुद्वारा परिसर
धर्म की रक्षा व जुल्म के खिलाफ अपने परिजनों सहित सर्वस्व बलिदान करनेवाले सिख धर्म के 10वें गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 352वें प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा है। इसको लेकरशहर के गुरुद्वारा रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब विगत तीन दिनों से जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयघोष से गुंजायमान होता रहा। ं इस अवसर पर अमृतसर से आये रागी जत्था एवं कथावाचक द्वारा गुरुवाणी के अमृतमयी पाठ व अखंड शबद कीर्तन से सारा वातावरण भक्तिमय हो रहा है। ज्ञानी जत्था के सदस्यों ने बताया कि आज से 352 वर्ष पहले सिख धर्म के 10वें गुरु गोविन्द सिंहजी महाराज का अवतरण पटना के तख्त श्री हरमंदिर में उस समय हुआ था जब
www.livehindustan.com Feb 09, 2019, 10:07 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »