वर्चुअल बैठक में अधिवक्ता परिषद को गतिशील रखने पर जोर
वर्चुअल बैठक में अधिवक्ता परिषद को गतिशील रखने पर जोर

वर्चुअल बैठक में अधिवक्ता परिषद को गतिशील रखने पर जोर

प्रयागराज, 07 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वर्चुअल बैठक कर संगठन को गतिशील बनाए रखने पर जोर दिया। रविवार को दीप प्रज्जवलन और वंदेमातरम से प्रारंभ बैठक में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुम्बई हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विनायक दीक्षित ने कोविड-19 के संक्रमण के दौरान परिषद की ओर से किए गए सेवा कार्यों की चर्चा की। उन्होंने प्रदेश व जिला स्तर पर अधिवक्ताओं के साथ लगातार संवाद स्थापित रखने एवं संगठन को गतिशील बनाए रखने पर जोर दिया। राष्ट्रीय महामंत्री डी भरत कुमार ने लॉकडाउन के दौरान देश भर में हुए ऑनलाइन स्वाध्याय मंडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश भर में सामूहिक प्रयास से 82 हजार अधिवक्ताओं तक अधिवक्ता परिषद के विचारों को पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि संगठन में महिला अधिवक्ताओं की भागीदारी बढ़ाने की आवश्यकता है। परिषद से जुड़े यूपी के वकीलों ने पीएम केयर में पांच लाख रुपये दिए उत्तर प्रदेश के महामंत्री शीतला प्रसाद ने कहा कि अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं ने पांच लाख रुपये पीएम केयर फंड और दो लाख रुपये सेवा भारती कार्यों के निमित्त एकत्र कराए हैं। विभिन्न जिलों में जरूरतमंदों को हजारों पैकेट भोजन, राशन सामग्री व फेस मास्क का वितरण भी कराया गया। बैठक में पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अशोक मेहता, राष्ट्रीय मंत्री सत्य प्रकाश राय, सुमन चौहान, राष्ट्रीय संगठन मंत्री जयदीप रॉय, बलदेव राज महाजन, एडिशनल सालिसिटर जनरल श्रीमूर्ति, दुष्यंत उपाध्याय, विपिन त्यागी आदि शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार/आर.एन/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in