एडीजी गोरखपुर ने शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
एडीजी गोरखपुर ने शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

एडीजी गोरखपुर ने शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

बलरामपुर, 15 जून (हि.स.)। एडीजी गोरखपुर ने सोमवार को शक्ति पीठ मंदिर देवीपाटन पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शक्तिपीठ पहुंचे एडीजी गोरखपुर जोन दावा शेरपा ने मां पाटेश्वरी जी का दर्शन पूजन कर पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी से सुरक्षा व्यवास्थाओं की जानकारी ली। पीठाधीश्वर ने मंदिर सुरक्षा व अन्य विंदुओं पर वार्ता करते हुए स्थानीय थाना तुलसीपुर में सिपाहियों की कमी को लेकर भी बात कही। एडीजी ने मंदिर दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं को शारीरिक दूरी, मास्क का प्रयोग किए जाने तथा अन्य सुरक्षा बिंदुओं पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया। मौके पर उप जिलाधिकारी विनोद सिंह, सीओ अनिल कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, एसएसआई सुरेश वर्मा, देवीपाटन पुलिस चौकी प्रभारी आरके वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। एडीजी मंदिर पहुचने से पूर्व पुलिस लाइन पहुचे थे। मंदिर भ्रमण के उपरांत गोरखपुर के लिए रवाना हुए। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in