एडीजी अनिल पालटा ने गांजा प्रकरण मामले में पड़ताल करने धनबाद पहुंचे।
एडीजी अनिल पालटा ने गांजा प्रकरण मामले में पड़ताल करने धनबाद पहुंचे।

एडीजी अनिल पालटा ने गांजा प्रकरण मामले में पड़ताल करने धनबाद पहुंचे।

धनबाद, 13 जून (हि.स.) । सीआईडी के एडीजी अनिल पालटा गांजा प्रकरण मामले में शनिवार को पड़ताल करने धनबाद पहुंचे। निरसा थाना क्षेत्र में विगत 24 अगस्त 2019 को गांजा बरामद की षड़यंत्र प्रकरण में धनबाद के तत्कालीन एसएसपी किशोर कौशल से भी पूछताछ होगी। एडीजी अनिल पालटा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पश्चिम बंगाल के कोयला कारोबारी राजीव राय से और तीन मुख्य कड़ी नीरज तिवारी, सुनील पासी, और रवि ठाकुर से पूछताछ के साथ जांच लगभग पूरी हो चुकी है। पूछताछ में कुछ मामले प्रकाश में आई है । लेकिन पूरी प्रकरण से पर्दा उठने में अभी वक्त लगेगा। गवाह और मुजरिमों के नामों का खुलासा अभी करना मुमकिन नहीं है। दोषी नहीं बचेंगे, बारीकी से सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। इसलिए निर्दोष कतई नहीं फंसेंगे। पर षडयंत्रकारी बचेंगे भी नहीं। आरोप पत्र समर्पित करने में थोड़ा वक्त लगेगा। क्योंकि कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जानी होती है। आगे कहा कि षड़यंत्र के शिकार हुए चिरंजित घोष की पत्नी से भी पूछताछ संभव है। निलंबित थाना प्रभारी उमेश सिंह और निरसा डीएसपी विजय कुशवाहा से भी पूछताछ की गई है। श्री पालटा ने कहा है कि इस घटना से पुलिस की बर्दी पर बट्टा लगा है। विगत 24 अगस्त 2019 की रात जीटी रोड पर खड़े वाहन में 40 किलोग्राम गांजा किसने प्लांट किया था ? इस मामले का मुख्य साजिशकर्ता कौन है किसके कहने पर सीसीएल कर्मचारी चिरंजित घोष को फंसाया गया, तमाम स्थितियों की जांच करने सीआईडी के एडीजी अनिल पलटा शुक्रवार को को धनबाद पहुंचे थे। शनिवार सुबह 11:00 बजे से लगातार सीआईडी टीम आरोपियों से पूछताछ करती रही है । दोपहर 2:00 बजे सीआईडी ने कांड के गवाह बस्ताकोला निवासी कोयला व्यापारी संजीव सिंह से पूछताछ के लिए धनबाद सर्किट हाउस बुलाया और घंटों पूछताछ की। पूछताछ के दौरान जो तथ्य सामने आया है । उससे साफ है कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के कहने पर ही सभी योजना तैयार की गई थी। इसी के बाद एडीजी श्री पालटा ने धनबाद के पूर्व एसएसपी किशोर कौशल से भी पूछताछ करने का निर्णय लिया है। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती / सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in