चीनी सामानों के बहिष्कार के लिए एबीवीपी ने गर्दनीबाग में चलाया अभियान
चीनी सामानों के बहिष्कार के लिए एबीवीपी ने गर्दनीबाग में चलाया अभियान

चीनी सामानों के बहिष्कार के लिए एबीवीपी ने गर्दनीबाग में चलाया अभियान

पटना, 23 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद (अभाविप) ने मंगलवार को चीनी सामान के बहिष्कार के लिए गर्दनीबाग क्षेत्र में जागरूगता अभियान चलाया। इस मौके पर अभाविप गर्दनीबाग इकाई के क्षेत्रीय प्रमुख आशीष कर्ण ने कहा कि गलवान घाटी में चीन की नापाक हरकत से पूरे देश में काफी गुस्सा है और चीनी सामान के बहिष्कार की मांग जोर पकड़ रही है। हमें पूरी तरह स्वदेशी सामान का उपयोग करना चाहिए। एबीवीपी गर्दनीबाग के पूर्व नगर मंत्री रोहित जीवन ने कहा कि चीनी सामान का बहिष्कार होना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हम सब को आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर होना है। गर्दनीबाग इकाई नगर प्रमुख विकास कुमार ने कहा कि चीनी सामान के बहिष्कार के अभियान को लेकर अभियान जारी रहेगा। जब तक सफलता नहीं मिलती, तब तक अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश कार्यालय मंत्री अभिषेक सिंह रितुराज कुमार, अजित यादव, चंदन कुमार, सोनल कुमार, विकास कुमार, अनुराग कुमार, विकास कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in