अभाविप ने शुरू की डीयू एडमिशन हेल्पलाइन
अभाविप ने शुरू की डीयू एडमिशन हेल्पलाइन

अभाविप ने शुरू की डीयू एडमिशन हेल्पलाइन

नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के इस सत्र में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक छात्रों की मदद के लिए अलग-अलग 18 हेल्पलाइन नंबर और एक मेल आईडी जारी किया है। इस वर्ष एडमिशन के तरीके में, स्पोर्टस ईसीए कोटे और फॉर्म भरने के समय जरूरी दस्तावेजों आदि में हुए का ध्यान रखते हुए अभाविप हेल्पलाइन के माध्यम से छात्रों की मदद कर रही है। छात्र संगठन की हेल्पलाइन मेल आईडी admissions.du2020@gmail.com पर अपनी समस्या या प्रश्न भेज कर मदद ले सकते हैं। साथ ही तकनीकी स्तर पर छात्रों को डीयू एडमिशन के लिए आवेदन करते समय जो मुश्किलें आ रही हैं, उसे भी प्रशासन को अवगत करा उनके समाधान का प्रयास अभाविप कर रही है। संस्कृत के नंबर को अनिवार्य रूप से भरने तथा आवेदन कर्ता का लॉस्ट नाम भरना अनिवार्य होने के कारण छात्रों को फॉर्म भरने में मुश्किलें आ रही थीं। इस समस्या सेअभाविप ने प्रशासन को अवगत कराया है। अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने शनिवार को कहा कि चूंकि इस वर्ष एडमिशन प्रक्रिया में वर्तमान की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बड़े बदलाव हुए हैं और छात्रों के पास डिजिटल माध्यमों से मदद लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इसलिए हमारा पूरा प्रयास है कि यथासंभव छात्रों की समस्याएं सुलझाई जाएं और छात्रों की समस्याओं को यथाशीघ्र प्रशासन के समक्ष रखकर उनका समाधान सुनिश्चित हो। अभी हेल्पलाइन नंबरों पर बड़ी संख्या में छात्र एडमिशन संबंधी जानकारी ले रहे हैं। हम यह प्रयास कर रहे हैं कि जानकारी के अभाव में एडमिशन लेने के इच्छुक किसी भी छात्र का कोई नुक़सान न हो। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभात मिश्रा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in