अबूधाबी में सड़क पर इस्तेमाल किए हुए मास्क और ग्लव्स फेंकने पर लगेगा जुर्माना
अबूधाबी में सड़क पर इस्तेमाल किए हुए मास्क और ग्लव्स फेंकने पर लगेगा जुर्माना

अबूधाबी में सड़क पर इस्तेमाल किए हुए मास्क और ग्लव्स फेंकने पर लगेगा जुर्माना

नई दिल्ली, 07 जून (हि.स.)। अबू धाबी पुलिस ने रविवार को घोषणा की है कि अब सड़कों पर इस्तेमाल कर फेंके गए मास्क और ग्लव्स पर 1,000 दिरहम का जुर्माना लगाया जाएगा। दरअसल यूएई में अब कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। कई जगहों पर लेटैक्स और प्लास्टिक के ग्लव्स पहनना जरूरी कर दिया गया है। अबू धाबी की पुलिस की ओर से कहा गया है कि इस्तेमाल किए गए ग्लव्स को और मास्क को इधर-उधर फेंकना स्वास्थ्य और प्रकृति के लिए नुकसानदायक हो सकता है। साथ ही यह समुदाय के लिए भी हानिकारक है। उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68 लाख से अधिक हो गई है और मरनावालों की संख्या 3 लाख 98 हजार से अधिक हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in