आम आदमी पार्टी ने बिजली बिल माफी को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी ने बिजली बिल माफी को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी ने बिजली बिल माफी को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

जयपुर, 16 जून (हि.स.)। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालयों पर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर बिजली बिल माफी की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि लोगों के पास रोजगार नही बचे, काम धंधे नहीं बचे है ऐसे में बिना कमाई प्रदेश का नागरिक कैसे बिजली बोझ झेलेंगे। प्रदेश की जनता ने जिन आशाओ और विश्वास के साथ कांग्रेस के सत्ता पर काबिज किया था, उन्ही आशाओं और विश्वास के साथ राज्य सरकार को प्रदेश के नागरिकों के हितों की रक्षा करनी चाहिए और सुरक्षा करनी चाहिए, बड़े-बड़े होटलों ऐशो-आराम करने के लिए जनता ने सरकार नहीं चुनी थी। विधायकों और आलाकमान को खुश करने के लिए राज्य सरकार के पास पर्याप्त धन है किंतु प्रदेश की जनता जो इस महामारी में प्रत्येक कार्यो से झूझ रही है उनको राहत देने के लिए सरकार के पास धन नही है। आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता के साथ है उन्हें न्याय दिलवाने के लिए " चौक से चौराहे पर निकले है, अगर फिर भी सरकार में प्रदेश की जनता की डिमांड नही सुनी तो यह आंदोलन सड़को और सदनों तक चलेगा। बिजली आंदोलन समिति अध्यक्ष शुभकरण चौधरी ने बताया कि प्रदेश की जनता और आम आदमी पार्टी पिछले दो महीने से इस कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार से बिजली बिल माफी की मांग कर रही है। प्रदर्शन से पूर्व आप कार्यकर्ताओ ने पिछले दो महीने में जिला, विधानसभा और संभाग स्तर पर ज्ञापन दिए, घरों में बैठकर बिजली आंदोलन चलाया, पिछले सप्ताह ही पार्टी के 5 हजार से अधिक कार्यकर्ताओ और प्रदेश की जनता ने घरों में बैठकर सरकार से बिजली बिल माफी की मांग भी की थी। आंदोलन सचिव एवं जयपुर जिला अध्यक्ष जवाहर शर्मा ने बताया कि मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने अपनी रणनीति के तहत " घरो से निकलकर, दो गज दूरी का पालन करते हुए " दोपहर 12.15 बजे से रामबाग सर्किल चौराहे पर करीबन दो घण्टे तक हाथ मे तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in