84 प्रशिक्षित सिपाही कोरोना संक्रमित
84 प्रशिक्षित सिपाही कोरोना संक्रमित

84 प्रशिक्षित सिपाही कोरोना संक्रमित

इटानगर, 24 सितबर (हि.स)। अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिला के पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर (पीटीसी) बंदरदेवा में 480 प्रशिक्षित सिपाहियों में से 84 सिपाही कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद प्रशासन ने अस्थायी रूप से प्रशिक्षण को गुरुवार से रोक दिया है। पुलिस के अधिकारिक सूत्र के अनुसार पूरे राज्यभर से सिपाही के लिए नयी भर्ती हुई थी। 480 सिपाहियों की पिछले जनवरी माह से पीटीसी बदंरदेवा में प्रशिक्षण चल रहा था। बीते कुछ दिनों से कुछ सिपाहियों में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद प्रशासन ने बीते 22 सितम्बर से जांच शुरु किया। बीते तीन दिनों में कुल 84 सिपाहियो को कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद प्रशासन ने अस्थायी रुप से प्रशिक्षण को रोकने का निर्णय लिया है। वहीं सभी संक्रमित सिपाहियों को एकांतवास शिविर में भेज दिया गया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि इन सिपाहियों को जिला अभ्यास प्रशिक्षण के लिए हाल ही में लॉकडाउन के दौराण अपने-अपने जिलों में भेजा गया था। हिन्दुस्थान समाचार /तागू/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in