41-ration-shops-in-the-district-included-in-unreachable-shops
41-ration-shops-in-the-district-included-in-unreachable-shops

जिले की 41 राशन की दुकानें पहुंच विहीन दुकानों में शामिल

नारायणपुर, 14 जून (हि.स.)। जिले में बारिश के मौसम में पहुंच विहीन उचित मूल्य की राशन दुकानों की सूची में नारायणपुर जिले की 41 दुकानों को पहुंच विहीन दुकानों में शामिल किया गया है। प्रदेश में सबसे अधिक पहुंच विहीन राशन दुकानों की संख्या है, जहां बरसात में राशन नहीं पंहुचाया जा सकता है। जिले की 41 दुकानों में ओरछा ब्लॉक की एक दुकान को छोड़कर सभी 29 दुकानें पहुंच विहीन है। जिले की 41 दुकानों में 04 माह के राशन की खेप रवाना कर दिये जाने की सूचना है। जिलेकी 41 पहुंच विहीन राशन दुकानों में से ओरछा ब्लॉक के 29 पहुंच विहीन उचितमूल्य दुकानों में इरकभट्टी, गुदाड़ी, नेडनार, धमंडी, आलबेड़ा, विरान,पीडियाकोट, पदमकोट, धुरबेड़ा, कलमानार, कच्चापाल, आकाबेड़ा, झारावाही,थुलथुली, कंदाड़ी-कुरूपनार, मुरनार, पोचावाड़ा, कुंदला, कोहकामेटा,मुरूमवाड़ा, आदेर, गोमागाल, गारपा, रेकावाया, मेटानार, मंडाली, हिकुल,जाटलूर, ढोरबेड़ा, कोडोली शामिल है। वहीं नारायणपुर ब्लॉक के गौरदंड, छिनारी,कडेनार, मढ़ोनार, कोलियारी, आरतगांव, टेमूरगांव, बेचा, एडग़पाल, सोनपुर,बावड़ी और करमरी उचित मूल्य दुकान शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in