37 छ.ग. बटालियन एनसीसी ने सार्वजनिक स्थलों पर की साफ सफाई, निकाली रैली
37 छ.ग. बटालियन एनसीसी ने सार्वजनिक स्थलों पर की साफ सफाई, निकाली रैली

37 छ.ग. बटालियन एनसीसी ने सार्वजनिक स्थलों पर की साफ सफाई, निकाली रैली

भिलाईनगर, 13 दिसंबर (हि. स.) । 37 छ.ग. बटालियन एनसीसी द्वारा दिसंबर माह में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रविवार को कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर के एनसीसी छात्र सैनिकों द्वारा व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया । जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम महाविद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक मंच की व्यापक साफ सफाई की गई। तत्पश्चात सेक्टर 7 के तालाब व शिव जी की मूर्ति तथा तालाब के आसपास की साफ सफाई की गई। महाराणा प्रताप भवन के सामने वृक्षों के झुरमुट में सूखे पत्तों प्लास्टिक डिस्पोजल आदि को एक जगह इकट्ठा किया गया। सूखे पत्तों और डिस्पोजल को जमीन में गड्ढा कर उस में डाला गया तथा प्लास्टिक को नगर निगम के कचरे में डाला गया। आमजन तक स्वच्छता हेतु संदेश पहुंचाने व उनको जागरुक करने के लिए स्वच्छता रैली निकाली गई। यह रैली महाविद्यालय प्रमुख द्वार से सड़क नम्बर 2 ,3 होते हुए महाराणा चौक व वहां से गैरेज रोड होते हुए वापस महाविद्यालय पहुंची । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरके साहू प्राचार्य डॉ वाय. पी. पटेल ने छात्र सैनिकों के स्वच्छता अभियान के लिए उन्हें साधुवाद दिया तथा छात्र सैनिकों से कहा कि हमेशा कैडेटों द्वारा सकारात्मक सोच के साथ सामाजिक कार्य किया जाता है। जिसका आपके व्यक्तित्व विकास के साथ समाज का विकास होता है। उक्त कार्यक्रम का संचालन 37 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी के निर्देश पर महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डाॅॅॅ. हरीश कुमार कश्यप द्वारा किया गया। इसमें मुख्य रूप से कैडेट राजेंद्र कुमार , शिवशंकर, सोनू कुमार, अजय कुमार व दुर्गेश सहित 13 कैडेटों ने सक्रिय योगदान दिया। हिंदुस्थान समाचार/अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in