37-magnitude-earthquake-in-chhattisgarh
37-magnitude-earthquake-in-chhattisgarh

छत्‍तीसगढ़ में 3.7 तीव्रता का भूकंप

रायपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रविवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके साथ ही पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक क्षेत्र में भी झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार की दोपहर 12.55 से एक बजे के बीच करीब गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की सीमा के गांवों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। भूकंप का केंद्र बिलासपुर और मध्यप्रदेश के शहडोल एवं अनूपपुर के बीच पृथ्वी की सतह से 10 किमी अंदर था। इसके पहले अनूपपुर जिले के कोयलांचल और ग्रामीण क्षेत्रों में पांच साल पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह की जानहानि नहीं हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in