3 मोटर सायकिल चोरों से 7 मोटर सायकिल बरामद

3 मोटर सायकिल चोरों से 7 मोटर सायकिल बरामद

चोर गिरोह से 7 मोटर सायकिल बरामद बालाघाट, 29 फरवरी (हि.स.)। कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चोरी की गई 7 मोटर सायकिल बरामद की है। गिरफ्तार किये गये आरोपितों में एक नाबालिग है। कोतवाली पुलिस की मानें तो वाहन चोरी का मास्टरमाईंड लालबर्रा थाना अंतर्गत निलजी निवासी 20 वर्षीय बहादुर उर्फ तरूण पुत्र बलराम मेश्राम है, जो अपने साथियों के साथ वाहन की चोरी कर उन्हें नागपुर ले जाकर बेचने का काम करता था। बालाघाट में लगातार वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी किये गये वाहनों को बरामद करने से पुलिस का हौंसला बढ़ा है और पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। नागपुर के अम्बाझरी पुलिस से कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि बहादुर उर्फ तरूण मेश्राम को चोरी की तीन मोटर सायकिल के साथ पकड़ा गया है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद अम्बाझरी पुलिस द्वारा आरोपित बहादुर उर्फ तरूण मेश्राम को कस्टडी में लेकर बालाघाट लाया गया। जहां न्यायालय में पेश किये जाने के बाद शनिवार को कोतवाली पुलिस ने उसे दो दिन की रिमांड पर लिया था। जिसने पूछताछ में वाहन चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि उसने साथी अभय उके और नाबालिग के साथ मिलकर वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बयान के आधार पर पुलिस ने निलजी निवासी अभय उइके और नाबालिग को गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही पर आरोपितों के रिश्तेदारों के घर से पुलिस ने चोरी की गई चार मोटर सायकिल को बरामद किया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील कोरो/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in