3 जवान छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सहित जिले से 31 कोरोना संक्रमित मरीज मिले
3 जवान छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सहित जिले से 31 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

3 जवान छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सहित जिले से 31 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

दुर्ग 23 अगस्त (हि. स.) । जिला दुर्ग में आज 31 संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि की गई है । जिसमें तीन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान शामिल है। सभी मरीज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। आज एक संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है। आज तक जिले में कोरोना संक्रमण से 49 लोगों की मौत हो चुकी है जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि आज जिले से देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट में 31 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 3 जवान भी शामिल हैं। संक्रमित मरीजों में एक पुरुष वार्ड नंबर 4 नगर पंचायत उतई दुर्ग से,एक पुरुष वार्ड नंबर 24 संतोषी पारा दुर्ग से, एक पुरुष पेड क़वारन्टीन से, एक पुरुष उमरपोती पुरई दुर्ग से, एक पुरुष सदर लाइन जामगांव से, एक पुरुष भिलाई 3 से, एक पुरुष वार्ड नंबर 8 बोरई से, एक पुरुष वार्ड आदर्श नगर दुर्ग से, एक पुरुष और एक महिला तकियापारा दुर्ग से, एक पुरुष कृपाल नगर दुर्ग से, एक पुरुष जयंति नगर धमधा नाका दुर्ग से, एक महिला ज़ोन 2 सेक्टर 11 भिलाई से, दो पुरुष सेक्टर 6 भिलाई से, एक पुरुष वार्ड नंबर 32 से, एक 60 वर्षीय वृद्ध न्यू आदर्श नगर वार्ड नंबर 53 दुर्ग से, एक 67 वर्षीय वृद्ध लुचकि पारा दुर्ग से, दो महिलाएं खारुन ग्रीन्स कॉलोनी कुम्हरी से, दो महिलाएं महेश कॉलोनी दुर्ग एवं दो महिलाएं गंजपारा दुर्ग से हैं। दो पुरुष भिलाई से एक पुरुष वार्ड 31 खुर्सीपार से संक्रमित पाया गया है। सभी मरीजों को ट्रेस कर जिला कोविड-19 अस्पताल एवं जिला कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in