14 coaches of iron ore-laden goods derail inside the tunnel
14 coaches of iron ore-laden goods derail inside the tunnel

लौह अयस्क से भरी मालगाड़ी के 14 डिब्बे सुरंग के अंदर पटरी से उतरे

दूसरे दिन भी बाधित रहा ओडिशा-विशाखापट्नम रेल लाइन जगदलपुर,30 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर से करीब 80 किमी दूर किरंदुल-विशाखापट्नम रेल लाइन पर ओडिशा के कोरापुट रेलखंड में जरती और मल्ली गुड़ा सेक्शन के बीच मंगलवार देर शाम एक मालगाड़ी के 14 डिब्बे सुरंग के अंदर पटरी से उतर गये हैं। सुरंग के अंदर डिरेल होने के कारण रेलमार्ग को बहाल करने में देरी हो रही है। हादसे के चलते ओडिशा-विशाखापट्नमरेल लाइन बुधवार काे भी पूरी तरह से बाधित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किरंदुल सेलौह अयस्क लेकर विशाखापट्नम जा रही मालगाड़ी मंगलवार देर शाम सुरंग में पटरी से उतर गई। सिंगल लाइन होने के कारण जगदलपुर-कोरापुट के बीचरेल आवागमन आज भी ठप है। विशाखापट्नम जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन कोकिरंदुल में ही रद्द कर दिया गया है। किरंदुल आने वाली ट्रेन का संचालनकोरापुट तक किया जा रहा है। रेलवे की ओर से देर शाम तक मालगाड़ी केआगे और पीछे के डिब्बों को अलग कर दिया गया था, बाकी ट्रेन के डिब्बों कोपटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। सुरंग के कारण अंदर क्रेन औरभारी मशीनरी का उपयोग संभव नहीं है, इस वजह से रेल मार्ग को बहाल करने में देरीहो रही है। विदित हो कि इस रेल मार्ग पर 48 सुरंगें हैं, इन सुरंगाोंमें पिछले डेढ़ वर्ष में दूसरी दुर्घटना इस सुरंग में हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in