13-trains-for-chhattisgarh-railway-passengers-to-be-operated-from-february-22
13-trains-for-chhattisgarh-railway-passengers-to-be-operated-from-february-22

छत्‍तीसगढ़ रेल यात्र‍ियों के ल‍िए 13 ट्रेनों की सौगात, 22 फरवरी से होंगी संचाल‍ित

रायपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ से अब लोकल पैसेंजर ट्रेनें 22 फरवरी से शुरू हो रही है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और होली के त्योहार में भीड़ को लेकर यह निर्णय लिया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग, गोंदिया, इतवारी, गेवरा रोड चिरमिरी, केवटी, छिंदवाड़ा के लिए 13 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 22 फरवरी से शुरू किया जा रहा है। गुरुवार को रायपुर रेलवे मंडल से आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार गाड़ी संख्या 08741/ 08742 दुर्ग गोंदिया- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी 2021 से प्रतिदिन, गाड़ी संख्या 08743 /08744 गोंदिया इतवारी गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन, गाड़ी संख्या 08746/ रायपुर गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन, गाड़ी संख्या 08745 गेवरा रोड रायपुरमेमू पैसेंजर स्पेशल 23 फरवरी से प्रतिदिन, गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर गेवरा रोड त्रिसप्ताहिकी पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से, गाड़ी संख्या 08208 बिलासपुर गेवरा रोड सप्ताह में 4 दिन 22 फरवरी से, गाड़ी संख्या 08219 बिलासपुर चिरमिरी एक्सप्रेस स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन, गाड़ी संख्या 08220 चिरमिरी -बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल 23 फरवरी से प्रतिदिन, गाड़ी संख्या 08815 / 08816 रायपुर- केवटी -रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन, गाड़ी संख्या 08119/ 08120 इतवारी-छिंदवाड़ा -इतवारी पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन आगामी आदेश तक संचालित की जाएगी। उक्त गाड़ियों का परिचालन रेल प्रशासन के आगामी निर्देश तक जारी रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in