10वीं-12वीं के विद्यार्थियों को प्रति माह मिलेगा असाईनमेंट
10वीं-12वीं के विद्यार्थियों को प्रति माह मिलेगा असाईनमेंट

10वीं-12वीं के विद्यार्थियों को प्रति माह मिलेगा असाईनमेंट

धमतरी, 27 सितंबर ( हि. स.)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2020-21 में कक्षा दसवीं एवं बारहवी में अध्ययनरत विद्यार्थियाें को प्रति माह तीन तारीख को असाईंनमेंट कक्षा दसवी के छह विषय एवं बारहवी के पांच विषयाें का प्रश्नपत्र दिया जायेगा। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पुरूर के प्राचार्य एमआर राजपुरिया ने बताया कि छा़त्रों को दिये गये प्रश्न पत्र का उत्तर घर में ही लिखकर प्रत्येक माह के 10 तारीख तक जमा करना होगा। विद्यार्थियाें को प्रश्नपत्र उनके मोबाइल पर वाट्सअप में भेजा जाएगा। जिनके पास मोबाइल सुविधा नही है, वे विषय शिक्षक से संपर्क कर सकते हैं। श्री राजपुरिया ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थियों को असाइमेंट जमा करना अनिवार्य होगा क्याेंकि इसके प्राप्तांक को बोर्ड के पोर्टल पर प्रविष्ट किया जायेगा। कक्षा दसवीं में हिन्दी, अंग्रेजी संस्कृत गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं कक्षा 12 वीं में 15 मुख्य विषय जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, भौतिक, गणित, रसायन, जीवविज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, लेखा शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन,अर्थशासत्र है, जिसमें 30 से 40 प्रतिशत की कटौती कर इकाईवार पाठ्यक्रम का विभाजन किया गया है। जिसका प्रत्येक माह असाईंनमेंट के माध्यम से मूल्यांकन किया जायेगा। वही असाईनमेंट मंडल वेबसाइट पर आनलाइन भी उपलब्ध कराया जायेगा। इस माह 30 सितंबर को असाईनमेंट दिया जायेगा, जिसे प्रश्न पत्र को हल कर 10 अक्टूबर तक जमा उत्तर पुस्तिका लिखकर जमा करना अनिवार्य होगा। विद्यार्थी को यदि प्रश्न पत्र हल करने में किसी प्रकार से कोई परेशानी हो, तो अपने विषय शिक्षक से मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in