10-beds-reserved-for-nri-queens-for-soldiers-posted-in-bastar
10-beds-reserved-for-nri-queens-for-soldiers-posted-in-bastar

बस्तर में तैनात जवानों के लिए एनआरआई क्वीन्स में 10 बेड आरक्षित

ऐसे प्रयासों से पुलिस के जवानों का मनोबल बढ़ता है - सुंदरराज पी. जगदलपुर, 12 मई(हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय में एनआरआई क्वीन्स हॉस्पिटल के जगदलपुर ब्रांच में पुलिस विभाग के लिए अस्पताल प्रबंधन ने 10 बेड आरक्षित कर दिया है, साथ ही सरकारी गाइड लाइंस के अनुसार जो इलाज का खर्च है उसमें भी 50 प्रतिशत डिस्काउंट किया गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मौके पर पंहुचकर व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही जवानों के लिए किए जा रहे इस पहल के लिए अस्पताल प्रबंधन का धन्यवाद किया ।उन्होने कहा कि ऐसे प्रयासों से पुलिस जवानों का मनोबल और बढ़ता है। पुलिस विभाग साल के 12 महीने 24 घंटे काम करने वाला विभाग है, और इस कोरोना काल में पुलिस विभाग की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है। प्रदेश के ज्यादातर जिलो में लॉक डाउन है। ऐसे में इस लॉकडाउन को सफल बनाने और कानून व्यवस्था बनाने रखने के लिए पुलिस जवान तेज धूप, बारिश हर हालत में सड़कों पर तैनात है,ताकि कोरोना को फैलने से रोकने लगाये गए लॉकडाउन का पालन हो सके। ऐसे कोरोना वॉरियर्स पुलिस जवानों के लिए जगदलपुर के रवि रेसीडेंसी में खुले एनआरआई क्वीन्स कोविड केयर सेंटर में कोरोना इलाज के लिए 10बेड आरक्षित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in