02-thousand-runners-got-registered-in-abujhmad-marathon
02-thousand-runners-got-registered-in-abujhmad-marathon

अबूझमाड़ मैराथन में 02 हजार धावकों ने करवाया पंजीयन

नारायणपुर, 07 फरवरी (हि.स.)। जिले में आयोजित अबूझमाड़ मैराथन के सीजन 03 का आयोजन 27 फरवरी को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। देश-विदेश के धावक अबूझमाड़ की प्राकृतिक सुंदरता से नजदीक से रूबरू होंगे। अबूझमाड़ मैराथन में देश-विदेश के धावक अबूझमाड़ की धरती पर दौड़ते नजर आएगें, इनमें हिस्सा लेने के लिए अभी तक 02 हजार से अधिक धावकों ने अपना पंजीयन करवाया है। अबूझमाड़ मैराथन में पुरुष विजेता को प्रथम पुरस्कार 01 लाख 21 हजार द्वितीय पुरस्कार 61 हजार, तृतीय पुरस्कार 31 हजार, चौथा पुरस्कार 21 हजार एवं पांचवा पुरस्कार 11 हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह महिला वर्ग में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाली महिला धावकों को विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्य व विदेश से पहुंचे धावकों को रूकने एवं खाने-पीने की व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in