-raipur-kovid-positive-patient-dies-private-hospital-will-be-able-to-take-only-25-hundred-rupees-at-such-a-time
-raipur-kovid-positive-patient-dies-private-hospital-will-be-able-to-take-only-25-hundred-rupees-at-such-a-time

:रायपुर कोविड पाजिटिव मरीज की मृत्यु,निजी अस्पताल ऐसे समय में केवल 25सौ रुपये ले सकेंगे

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने दिया स्पष्टीकरण रायपुर ,14 अप्रैल (हि.स.)। हैंडलिंग,स्टोरेज और मैनेजमेंट केे लिए अधिकतम केवल 25 सौ रुपये लेने के स्वास्थ्य विभाग के आदेश की आलोचना के बाद सरकार का पक्ष सामने आया है । स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को समय -समय पर शिकायतें मिल रही थी कि निजी चिकित्सालयों में कोविड पाजिटिव मरीज की मृत्यु हो जाने पर अस्पतालों द्वारा परिजनों से इस दुखद घड़ी में अत्यधिक राशि की मांग की जाती है । इसे रोकने के लिए विभाग ने हाल ही में आदेश जारी किया था कि निजी अस्पताल ऐसे समय में हैंडलिंग,स्टोरेज और मैनेजमेंट केे लिए अधिकतम केवल 2500 रूपये ले सकते है , उससे ज्यादा नही ले सकेंगे । यह आदेश पूर्व में भी जारी हुआ था। यह आदेश परिजनों को दुख के समय में राहत पहुंचाने के लिए जारी किया गया और यह केवल निजी अस्पतालों पर लागू किया गया। शासकीय अस्पतालों में इस हेतुु पूर्णतः निःशुल्क व्यवस्था रहती है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in