
कोरबा 17 सितम्बर (हि. स.)। बांकी मोंगरा क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक बंद कमरे से युवक और युवती की लाश फंदे पर लटकती मिली। जानकारी के अनुसार बांकी मोंगरा के साईं मोहल्ले के एक बंद कमरे में लगातार आ रही बदबू से मोहल्ले वालो को किसी अनहोनी का संदेह हुआ मोहल्ले वालो ने बंद कमरे को झांक कर देखा तो एक युवक और एक यूवती फंदे में लटके हुए है दोनों के शव लगभग सड़ चुके है यही वजह है की लाशो से बदबू आ रही है। मोहल्ले वालो की सुचना पर बांकीमोंगरा पुलिस मौके पर पहुंच गयी है अब यह तो जाँच का विषय है की यह दोनों लाशें किसकी है और इन्होने आत्महत्या की है अथवा घटना के पीछे कोई और कारण है बहरहाल पुलिस जाँच में जुटी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in