दुकान का ताला तोड़ छह लाख के सामान चुराये
जब माया तिवारी दुकान पहुंचे और पीसीआर के सामने शटर को उठाया तब उन्हें पता चला कि उनकी दुकान से 21 पीस ट्यूबलर बैटरी 25 पीस बाइक और कार की बैटरी दो पीस हीटर दो पीस आरओ 25 पीस इनवर्टर की चोरी हुई है चोरी गये सामान की कुल कीमत करीब पांच लाख रुपये है इसके अलावा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा डीवीआर और थ्रीडी कैमरा भी चोर अपने साथ ले गये माया तिवारी के अनुसार गये सामान की कुल कीमत करीब छह लाख रुपये होगी
www.prabhatkhabar.com Oct 28, 2018, 00:35 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »