अब घर बैठे हज यात्रा का टिकट ऑनलाइन कैंसिल करवाएं
अब घर बैठे हज यात्रा का टिकट ऑनलाइन कैंसिल करवाएं

अब घर बैठे हज यात्रा का टिकट ऑनलाइन कैंसिल करवाएं

रायपुर, 9 जून (हि.स.)। कोरोना संकट से पहले जिन लोगों ने हज यात्रा के लिए टिकट कटवाये थे, लेकिन अब नहीं जाना चाहते हैं। उनके लिए अच्छी खबर है। उन्हें टिकट कैंसिल करवाने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा। केन्द्रीय हज कमेटी ने टिकट कैंसिल करवाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की है। यह सुविधा हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध है। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असलम खान ने इस व्यवस्था पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि इस सुविधा का उपयोग कर इच्छुक हज यात्री घर बैठे ही अपनी यात्रा निरस्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही केन्द्रीय हज कमेटी की वेबसाइट से कैंसिल पावती भी प्राप्त कर सकते हैं। मोहम्मद असलम खान ने कहा कि इस सुविधा से छत्तीसगढ़ के हजारों लोगों को फायदा पहुंचेगा। साथ ही हज यात्रियों को हज केंसिलेशन फार्म भरने और उसे स्कैन कर उसे ई-मेल करने में होने वाली असुविधाओं से राहत मिलेगी। जो आवेदक ऑनलाइन सुविधा का उपयोग करने में असमर्थ हैं वे पूर्व निर्धारित प्रक्रिया भी अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हज आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के कार्यालय के दूरभाष 0771-4266646 तथा ई-मेल आईडी cghajcommittee@gmail.com से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रंजन झा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in