शरद पवार ने रायगढ़ में तूफान प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
शरद पवार ने रायगढ़ में तूफान प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

शरद पवार ने रायगढ़ में तूफान प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

मुंबई, 09 जून (हि. स.)। एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार चक्रवात 'निसर्ग' से हुए नुकसान का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार से कोंकण के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने रायगढ़ जिले के मानगांव से तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेना शुरू किया। शरद पवार ने अनेक स्थानों पर जाकर हालात का जायजा लिया और प्रभावित लोगों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद दिलानेे का भरोसा दिलाया। पवार ने मशला में हुए व्यापक नुकसान का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा यहां के अस्पताल का भी निरीक्षण किया जो तूफान के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। तूफान से कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। लोगों ने पवार को अपनी मुसीबतें बताई। लोगों ने बिजली आपूर्ति को फिर से शुरू करने और विभाग में हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की। शरद पवार ने कोंकण के किसानों को आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है। उन्होंने श्रीवर्धन में विधायकों, सांसदों और अधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के नुकसान का उचित पंचनामा किया जाए और उन्हें अधिकतम मुआवजा दिलाने का प्रयास हो। इस दौरान राकांपा नेता व सांसद सुनील तटकरे, कानून व न्याय राज्यमंत्री अदिति तटकरे, विधायक अनिकेत तटकरे, विधायक भरत गोगावले, विधायक बलराम पाटिल, जिलाधिकारी निधि चौधरी, पुलिस अधीक्षक अनिल पारस्कर और श्रीवर्धन सूबेदार सहित अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in