महाकालेश्वर मंदिर में उमड़ रही भारी भीड़, बुधवार के लिए बुकिंग फुल
महाकालेश्वर मंदिर में उमड़ रही भारी भीड़, बुधवार के लिए बुकिंग फुल

महाकालेश्वर मंदिर में उमड़ रही भारी भीड़, बुधवार के लिए बुकिंग फुल

उज्जैन, 09 जून (हि.स.)। उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर का मन्दिर भी सोमवार को दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया है। यहां भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंदिर में प्री-बुकिंग कराने वाले श्रद्धालुओं को ही प्रवेश दिया जा रहा है। यहां कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था है। इसके अलावा मंदिर परिसर में उनके हाथ भी धुलवाए जा रहे हैं। शुरुआती दो दिनों में यहां पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किये और बुधवार के लिए भी बुकिंग फुल हो चुकी है। महाकाल मंदिर के प्रशासक सुजान सिंह रावत ने मंगलवार को बताया कि प्री-बुकिंग के आधार पर महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सामान्य दर्शन प्रारम्भ हो गये हैं। सोमवार और मंगलवार को यहां पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बुकिंग कराई थी, जिन्हें इन दो दिनों में निर्धारित शारीरिक दूरी और केन्द्र सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए भगवान महाकाल के दर्शन कराए गए। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए एशियन पेंट्स के सहयोग से महाकाल मन्दिर के सम्पूर्ण परिसर एवं दर्शनार्थी मार्ग का सैनिटाइजेशन 10 से 12 दिन नियमित रूप से एशियन पेंट्स की स्प्रे मशीन से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मन्दिर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिये पर्याप्त स्थानों पर दिशा-निर्देश के सूचना पट, हाथ व पैर धोने की व्यवस्था, कदम-कदम पर स्वसहायता से पेडस्टल द्वारा हाथों को सैनिटाइज की सुविधा का ध्यान रखा गया है। महाकाल मन्दिर में दर्शन के लिए दर्शनार्थियों को प्री-बुकिंग का कार्य नियमित महाकाल मन्दिर की आईटी शाखा में किया जा रहा है। बुधवार, 10 जून को दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों की बुकिंग मंगलवार को फुल हो गयी है। बुधवार के लिए 2800 दर्शनार्थियों ने बुकिंग कराई है। मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर रावत ने बताया कि मन्दिर में मुख्य प्रवेश द्वार पर मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग व प्राथमिक जांच आदि की व्यवस्था की गई है। दर्शन के लिए पूर्व अनुमति के लिये मन्दिर की वेबसाइट, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एप एवं टोलफ्री नम्बर 18002331008 आईटी शाखा में सुचारू रूप से कार्य मन्दिर प्रबंध समिति के कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है। मन्दिर में दर्शन व्यवस्था भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं मध्य प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in