गरीब स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया  गया लालू यादव का जन्मदिन
गरीब स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया गया लालू यादव का जन्मदिन

गरीब स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया गया लालू यादव का जन्मदिन

नवादा,11 जून (हि.स.)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का जन्मदिन गुरुवार को नवादा जिले में जरूरतमंदों को भोजन कराकर गरीब स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया गया । समारोह का उद्घाटन नवादा नगर में जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ,उपाध्यक्ष अनिल सिंह और प्रिंस तमन्ना ने संयुक्त रूप से किया । यादव ने बताया कि गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद का जन्म दिन गरीब स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ताकि इस अवसर पर कम से कम गरीब तबके के लोगों को बेहतर भोजन जरूर नसीब हो जाए। उन्होंने कहा कि नीतीश- मोदी की सरकार ने समाज में जो विसंगतियां पैदा कीं उसे खत्म राजद की सत्ता स्थापित कर ही समाप्त किया जा सकता है । राजद सुप्रीमो लालू यादव से बड़ा देश में गरीबों को जगाने वाला कोई नेता पैदा नहीं हुआ ।राजद के प्रांतीय महासचिव अजीत यादव ने कौवाकोल व अपने गांव लालपुर में हजारों गरीबों को इस अवसर पर भोजन कराया और गरीब स्वाभिमान दिवस के रूप में राजद सुप्रीमो का जन्म दिन मनाया ।इस अवसर पर उपस्थित इलाके के गरीबों ने लालू यादव को गरीबों का मसीहा बताया ।यादव ने कहा कि इसी तरह गरीबों के नेता का जन्म दिन मनाया जाना चाहिए । गरीबों ने लालू प्रसाद की जेल से जल्द रिहाई के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in