कानपुर के बारे में जानकारी - Kanpur in Hindi

कानपुर के बारे में जानकारी - Kanpur in Hindi

तकरीबन 250 वर्ग के किलोमीटर में फैला कानपुर नगर गंगा के निकट स्थित है तथा यह औद्योगिक नगर भी कहलाया जाता है। कानपुर में ऊनी, सूती कपड़े तथा चमड़े का व्यापार बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है। साथ ही, महुआ के बाग़ान, चना, चावल,  गेहूं, ज्वार, आदि की खेती की जाती है। कानपुर में पर्यटकों के लिए घूमने के लिए अनेकों विकल्प मौजूद हैं जो इस प्रकार है:  कानपुर मैमोरियल चर्च, जैन ग्लास मंदिर, फूल बाग, श्री राधाकृष्ण मंदिर, एलेन फोरस्ट जू, आदि।

कानपुर कैसे पहुंचें -

कानपुर हवाई अड्डे द्वारा कानपुर जाया जा सकता है। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से भी कानपुर भ्रमण किया जा सकता है। यदि आप चाहें तो बस से भी कानपुर का दौरा कर सकते हैं।

कानपुर घूमने का समय -

कानपुर में घुमने के लिए सबसे उत्तम समय अक्टूबर से मार्च तक का महीना होता है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in