कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण इजराइल में प्रतिबंधों में ढील पर लगाई गई रोक
कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण इजराइल में प्रतिबंधों में ढील पर लगाई गई रोक

कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण इजराइल में प्रतिबंधों में ढील पर लगाई गई रोक

नई दिल्ली, 09 जून (हि.स.)। इजराइल में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण प्रतिंबधों में दी जा रही ढील पर रोक लगा दी गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी मिली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार से जो रेल सेवा शुरू की जानी थी उसे रोक दिया गया है। इसके साथ ही थिएटर्स और सिनेमा हॉल, जिन्हें 14 जून से फिर से खोला जाना था, उन पर भी फिलहाल कम से कम 1 हफ्ते के लिए रोक लगा दी गई है। हालांकि, हॉल में होने वाले समारोहों को इस रोक के दायरे से बाहर रखा गया है। यह फिर से काम कर सकते हैं पर स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करना होगा। शादी और अन्य समारोह में 250 लोगों के शामिल होने की अनुमति है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार तक इजराइल में कोरोना के 18,032 मामले दर्ज हुए हैं। 298 लोगों की मौत हो गई है और 15,127 लोग रिकवर हो गए हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि विशेषज्ञों ने दिखाया है कि संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और इसलिए हमने इमरजेंसी रोक लगाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का कहना है कि हमें तीन नियमों, मास्क पहनना, 2 मीटर की दूरी रखना और हाथ धोना आदि का पालन करना होगा। हम सबको स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था और सबके जीवन के लिए इनका पालन करना होगा। साथ ही यह भी कहा कि मंत्रिमंडल अगले हफ्ते प्रतिबंधों की जांच करेगा। उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना से 72 लाख से अधिक मामले हो गए हैं और 4 लाख 8 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना/कुसुम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in