रोडवेज की हरियाणा जाने वाली बसों का संचालन गुरुवार से स्थगित
रोडवेज की हरियाणा जाने वाली बसों का संचालन गुरुवार से स्थगित

रोडवेज की हरियाणा जाने वाली बसों का संचालन गुरुवार से स्थगित

जयपुर, 10 जून (हि.स.)। राजस्थान पथ परिवहन निगम ने राजस्थान से हरियाणा जाने वाली बसों के संचालन को गुरुवार से आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है। रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बुधवार को एक आदेश जारी किया कि गृह मंत्रालय एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी निर्देशों की पालना में निगम द्वारा राजस्थान से हरियाणा जाने वाली बसों का संचालन गुरुवार 11 जून से आगामी आदेशों तक स्थगित किया गया है। यदि कोई बस बुधवार 10 जून को हरियाणा के लिए जा चुकी है तो यह बस अपनी यात्रा पूरी कर सकेगी। उसके बाद किसी भी प्रकार की अंतर्राज्यीय बस सेवा के संबंध में निर्णय गृह विभाग के निर्देशों के अनुसार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार को ही बड़ा फैसला लेते हुए राज्य की अन्य राज्यों से लगती सीमाओं पर आवागमन को नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। सीमा पर चैकपोस्ट स्थापित होने के बाद अब बिना पास या सक्षम अनुमति के किसी को भी यहां आने-जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। आदेश में कहा गया है कि राजस्थान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण अंतरराज्यीय आवागमन को नियंत्रित करना जरूरी है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in