कान का फड़कना

Kaan Ka Fadakna
कान का फड़कना

कान का फड़कने के शुभ और अशुभ फल

अंग शास्त्र के अनुसार मनुष्य का शरीर बहुत ही संवेदनशील होता है तथा वह भविष्य में होने वाली घटनाओं का हमें पहले से ही सूचना देता है। कान के फड़कने के बारे में भी ज्योतिष शास्त्र में विस्तार से बताया गया है। कान फड़कने के कुछ सरल भविष्यफल निम्न होते हैं:

दाहिने कान का फड़कना (Right Ear)

अंग शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति का दाहिना कान फड़कता है तो उसे भविष्य में शुभ समाचार मिल सकता है। कई ज्योतिषियों के अनुसार जातक के दाहिने कान के छेद का फड़कना किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होने का संकेत देता है। किसी परीक्षा से पहले दाहिने का फड़कना उसमें सफलता प्राप्ति का संकेत देता है।

बाएं कान का फड़कना (Left Ear) ज्योतिषियों का मानना है कि व्यक्ति के बाएं कान के फड़कने पर वह भविष्य में किसी सम्मानित और बड़े व्यक्तियों से मिल सकता है। वहीं माना जाता है कि यदि व्यक्ति के बाएं कान का पिछला भाग फड़कता है, तो उसे अपने मित्र के पास जाना पड़ सकता है या उससे मुलाकात हो सकती है। इसके अलावा कोई शुभ संदेश की प्राप्ति तथा धन लाभ भी हो सकता है। दूसरी तरफ कान का बजना एक अशुभ सूचना का संकेत देता है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in