उप नगर आयुक्त के नेतृत्व में की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग।
उप नगर आयुक्त के नेतृत्व में की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग।

उप नगर आयुक्त के नेतृत्व में की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग।

धनबाद, 09 जून (हि.स.)। धनबाद उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अमित कुमार ने पाण्डरपाला के कुम्हार पट्टी में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद उप नगर आयुक्त राजेश कुमार के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने का आदेश दिया है। साथ ही आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तथा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए श्री अरुण कुमार दास 9939591427, श्री आलोक विश्वकर्मा 9431390974, मोहम्मद अनीश 9122396877, श्री देश राज यादव 9431135840, श्री सीताराम बैठा 7717757642 तथा श्री संतोष कुमार 9955843062 को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। श्री देव शंकर प्रसाद 8002284277 कंट्रोल रूम के प्रभारी है। उनको सहयोग करने के लिए श्री राकेश रंजन 7004740211, मोहम्मद अब्दुल मजीद 9031382386, श्री महेश्वर सोरेन 9123292392, श्री समीम बारी 7488083298, श्री विवेकानंद मींज तथा श्री कोलेश्वर किस्कु 8084911280 कंटेनमेंट जोन के लोगों की सहायता करने के लिए 24 x 7 उपलब्ध रहेंगे। कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए उप नगर आयुक्त राजेश कुमार के प्रभार में टीम का गठन किया है। साथ ही होम या इंस्टिट्यूशनल कोरेंटाइन, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, क्षेत्र का सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई करने के लिए टीम का गठन किया गया है। उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत लोगों द्वार आरोग्य सेतु एप उपयोग करवाने के लिए इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in