अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित होने पर दीप्ति ने जताया आभार
अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित होने पर दीप्ति ने जताया आभार

अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित होने पर दीप्ति ने जताया आभार

नई दिल्ली, 02 जून (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किये जाने पर खुशी जताते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने कहा कि वह बहुत आभारी हैं कि उन्हें इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया। दीप्ति ने ट्वीट करते हुए कहा, "अर्जुन पुरस्कार के लिए बीसीसीआई द्वारा नामित होने के लिए मैं बहुत आभारी हूं। मैं मेरा समर्थन करने के लिए मेरे सभी कोचों, मेंटॉर और टीम को धन्यवाद देना चाहूंगी। मैं भविष्य में अपना सर्वश्रेष्ठ देती रहूंगी।" दीप्ति भारत के लिए महिला एकदिनी मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाली पहली खिलाड़ी हैं। वह एकदिवसीय क्रिकेट में छह विकेट हासिल करने वाली एकमात्र भारतीय स्पिनर हैं। 22 साल की दीप्ति ने भारत के लिए अब तक 54 और 48 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उसने क्रमश : 64 और 53 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने साथ ही एकदिनी में 1417 और टी 20 में 423 रन बनाए हैं। अर्जुन पुरस्कार के लिए दीप्ति के अलावा ईशांत शर्मा, शिखर धवन को भी नामांकित किया गया है जबकि राजीव गांधी खेल रत्न के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम की सिफारिश की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in