डबरा के फीवर क्लीनिक का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
डबरा के फीवर क्लीनिक का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

डबरा के फीवर क्लीनिक का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

ग्वालियर, 10 जून (हि.स.)। डबरा क्षेत्र में कोविड-19 के निरंतर फैल रहे संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बुधवार को डबरा के विभिन्न फीवर क्लीनिकों का निरीक्षण किया तथा फीवर क्लीनिक पर स्थिति संतोषजनक ना पाए जाने पर और अव्यवस्था मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएमओ एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि फीवर क्लीनिकों की व्यवस्थाएं तत्काल 24 घंटे में ठीक करें तथा कोविड.19 को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डबरा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने फीवर क्लीनिकों को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और यह भी निर्देश दिए कि कोविड-19 को लेकर निरंतर सावधानी बरती जाए और कैंटोंमेंट क्षेत्र में सख्ती से आवश्यक निर्देशों और व्यवस्थाओं का पालन कराया जाए। जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके साथ ही कलेक्टर ने डबरा क्षेत्र के निवासियों से भी आग्रह किया कि सभी नागरिक कोविड.19 को फैलने से रोकने में सहयोग करें तथा अनावश्यक रूप से घर के बाहर ना निकले और यदि आवश्यक हो तो फेस मास्क लगाकर ही घर से निकलें और हाथों को बार.बार सैनिटाइज करते रहें। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in