सीएम शिवराज पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- खुद स्वीकारी षड्यंत्र कर कांग्रेस सरकार गिराने की बात

सीएम शिवराज पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- खुद स्वीकारी षड्यंत्र कर कांग्रेस सरकार गिराने की बात
सीएम शिवराज पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- खुद स्वीकारी षड्यंत्र कर कांग्रेस सरकार गिराने की बात

भोपाल, 10 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के मिलकर कांग्रेस की सरकार गिराने के बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है। मप्र कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस शुरू से ही यह आरोप लगा रही थी और अब सीएम ने स्वयं इस बात की पुष्टि कर दी है। नरेंद्र सलूजा ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस शुरू से ही यह आरोप लगा रही है कि मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार को भाजपा ने साजिश व षड्यंत्र रच गिराया है। उन्होंने कहा कि चाहे किसानों की कर्ज माफी की बात हो, युवाओं को रोजगार देने की हो, महिलाओं को सम्मान व सुरक्षा देने की बात हो कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार जन हितैषी कार्य कर रही थी। इन सब बातों से भाजपा को यह भय सता रहा था कि यदि कमलनाथ सरकार इसी प्रकार निरंतर जन हितैषी कार्य करती रही तो कई वर्षों तक भाजपा का प्रदेश में सत्ता में वापस लौटना नामुमकिन है, इसलिए एक स्थिर, जनादेश प्राप्त, पूर्ण बहुमत की सरकार को जानबूझकर षड्यंत्र रच गिराया गया। सलूजा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शुरू से ही कांग्रेस के इन आरोपों को नकारती रही। जबकि पूरे प्रदेश ने देखा कि जो विधायक बेंगलुरु में बंधक बनाए गए थे, उनके साथ भाजपा के नेता व विधायक मौजूद थे। उनकी तस्वीरें भी कई बार सामने आई लेकिन कल तो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद इंदौर के रेसीडेंसी कोठी में सांवेर के कार्यकर्ताओं की एक बैठक में सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार कर कांग्रेस के उन आरोपों पर मोहर लगा दी है। सलूजा ने बताया कि शिवराज सिंह ने सांवेर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में अपने संबोधन में कहा कि " हमारे केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर हमने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मिलकर सरकार गिराई क्योंकि हमारा शीर्ष नेतृत्व चाहता था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरे और सिंधिया के बगैर कांग्रेस की सरकार नहीं गिर सकती थी। उन्होंने कहा कि इससे इस बात की भी पुष्टि हो गई है भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी इस साजिश व षड्यंत्र में शामिल था और जानबूझकर कांग्रेस सरकार को गिराया गया और सरकार गिराने में सिंधिया की इसलिए मदद ली गई क्योंकि उनके बगैर सरकार गिर नहीं सकती थी। इसी से समझा जा सकता है कांग्रेस में कोई असंतोष नहीं था, सरकार के पास पूर्ण बहुमत था सिर्फ भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर व चाहने पर जानबूझकर षड्यंत्र व साजिश रच कर कांग्रेस की राज्य की लोकप्रिय सरकार को गिराया गया। शिवराज की इस स्वीकारोक्ति के बाद अब यह सच्चाई अब सभी के सामने आ चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in