अमेठी : कोरोना से संक्रमित बुजुर्ग की मौत
अमेठी : कोरोना से संक्रमित बुजुर्ग की मौत

अमेठी : कोरोना से संक्रमित बुजुर्ग की मौत

अमेठी, 09 जून (हि.स.)। जनपद में मंगलवार को कोरोना के लेवल-2 अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिले में कोरोना से ये पहली मौत है, इस खबर के सामने आने के बाद यहां हड़कम्प मच गया है। जिला प्रशासन ने कहा है की मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल में किया जाएगा। जिला प्रशासन के अनुसार तहसील अमेठी के भेटुआ ब्लॉक के ग्राम नयापुर बसावन (ग्राम पंचायत माई) निवासी राम अवध (70) की मौत अयोध्या के लेवल-2 अस्पताल में हुई है। जांच के बाद उन्हें तीन जून को भर्ती कराया गया था। राम अवध बीते दिनों अहमदाबाद से यात्रा कर अमेठी लौटा था। वहीं उसके संपर्क में आने वाले सात लोगों का भी सैंपल लिया गया था, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं प्रोटोकॉल में मृतक का अंतिम संस्कार अयोध्या में किया जाना था। सूचना के बाद परिवार के चार सदस्य जिला प्रशासन के सहयोग से वहां पहुंचे और अंतिम संस्कार में शामिल हुए। आपको बता दें कि अमेठी में कल देर रात तक कोरोना के कुल 215 मामले सामने आए थे। जिसमें से 117 की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पतालों से उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस तरह अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 98 है। हिन्दुस्थान समाचार/असगर/उपेन्द्र/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in