एअर इंडिया के उड़ान दिनों में कटौती, सप्ताह में केवल चार दिन होगी
एअर इंडिया के उड़ान दिनों में कटौती, सप्ताह में केवल चार दिन होगी

एअर इंडिया के उड़ान दिनों में कटौती, सप्ताह में केवल चार दिन होगी

गोरखपुर, 13 जून (हि.स.)। पूर्णबन्दी के बाद अनलॉक-वन में शुरू हुई उड़ान में कम यात्रियों की संख्या को देखते हुए एअर इंडिया ने अपना शिड्यूल बदल दिया है। 15 जून से पुनः शुरू होने वाली उड़ानों में परिवर्तन किया है। इस दिन से एयर इंडिया की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट सप्ताह में चार दिन ही उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी के मुताबिक समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सिर्फ उड़ान के दिन कम हुए हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट 15 जून से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को जाएगी। मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को निरस्त रहेगी। उधर, इंडिगो ने पिछले सप्ताह ही अपनी फ्लाइट का शेड्यूल बदल दिया था। हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की बोईंग सप्ताह में सात दिन से घटाकर चार दिन कर दी गयी थी। शेष तीन दिन की उड़ान दिल्ली के लिए निर्धारित की गई है। यह व्यवस्था पांच जून से लागू हो हो चुकी है। उड़ान के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने उड़ान शेड्यूल में परिवर्तन करते हुए हैदराबाद की उड़ान चार दिन यानी सोमवार, मंगलवार, शनिवार और रविवार कर दी है। शेष तीन दिन दिल्ली जा रही है। बता दें कि 25 मई से विमान सेवाएं शुरू हो गईं थीं, लेकिन यात्रियों की संख्या काफी कम ही रही। कंपनी की उम्मीद के मुताबिक यात्री नहीं मिल रहे हैं। हालांकि गोरखपुर आने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है। सबसे कम यात्री दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में है। कभी 20 तो कभी 25 तो कभी 35 यात्री ही सफर कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in