कांगड़ा की तनु ने रही टॉपर, हमीरपुर के क्षितिज रहे दूसरे स्थान पर
कांगड़ा की तनु ने रही टॉपर, हमीरपुर के क्षितिज रहे दूसरे स्थान पर

कांगड़ा की तनु ने रही टॉपर, हमीरपुर के क्षितिज रहे दूसरे स्थान पर

धर्मशाला, 09 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम कांगड़ा के निजी स्कूल इशान पब्लिक स्कूल हार समलोटी की छात्रा तनु ने 700 में से 691 नम्बर लेकर प्रदेश भर में टॉप किया है। उसने 98.71 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं हमीरपुर जिला के न्यू गुरूकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर के छात्र क्षितिज शर्मा ने 690 अंक लेकर प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। उसने 98.57 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। मैरिट में तीसरे स्थान पर गलोरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर के छात्र वंश गुप्ता, कांगड़ा के निजी स्कूल इशान पब्लिक स्कूल हार समलोटी की छात्रा शगुन राणा और राजकीय उच्च विद्यालय पंतेहड़ा बिलासपुर की छात्रा अनीशा शर्मा ने 700 में से 689-689 अंक लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। इन्होंने 98.43 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा चौथे स्थान पर बिलासपुर जिला के मिनेरवा स्कूल घुमारवीं की छात्रा श्रेया शर्मा ने 688 अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया। श्रेया ने 98.29 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। मैरिट के पांचवें स्थान पर कांगड़ा जिला के द न्यू इरा स्कूल ऑफ साईंसिज छतड़ी के छात्र अंश भारद्वाज, कागड़ा जिला के अमर शांति मॉडल पब्लिक स्कूल सिथोली खुडियां की छात्रा वंशिका, चम्बा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल होली के छात्र करूण कुमार, बिलासपुर जिला के मिनेरवा स्कूल घुमारवीं की शगुन शर्मा ने 687-687 अंक हासिल किए हैं। इन्हों ने 98.143 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in